लेफ्ट-राइट फार्मूले के साथ खुलेंगी दुकानें, सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार

ग्वालियर । अतुल सक्सेना| Gwalior News लॉक डाउन-4 (Lockdown) में शासन द्वारा बाजारों को खोलने के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के बाद इसे संचालित करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के पास है । लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए बाजार कैसे खोले जाये इसे लेकर बुधवार को क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय लिए गए। जन प्रतिनिधियों के साथ हुई प्रशासन की बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिकांश बाजार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खोले जायेंगे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का ध्यान रखा जायेगा। बैठक में ये भी तय किया गया कि बाजार में दुकाने लेफ्ट राइट के हिसाब से खोली जायेगी।

बैठक में क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मदन कुशवाह, रामबरन सिंह गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश मौर्य, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, एडीएम किशोर कन्याल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News