सड़कों पर मजदूर, उधर सरकारी वाहन में निकली नगर निगम कमिश्नर के कुत्ते की सवारी, देखिये वीडियो

भोपाल

अगर आप गरीब मजदूर हैं तो जरूरी नहीं कि आपको आज इस विकट स्थिति में घर जाने के लिए गाड़ी या कोई साधन मिल ही जाएगा। लेकिन हां, अगर आप साहब के कुत्ते हैं तो आपको गाड़ी मिल सकती है और वो भी सरकारी। बाकायदा पूरी एक गाड़ी में आप आराम फरमाते हुए जा सकते हैं। लेकिन शायद इस सुविधा के लिए आपका इंसान नहीं कुत्ता होना जरूरी होगा, और कुत्ता भी किसी बड़े साहब का। यह हम नहीं बल्कि यह दृश्य कह रहा है जिसमें एक सरकारी वाहन में यह विदेशी नस्ल के कुत्ता बड़े आराम से हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। यह कुत्ता भोपाल नगर निगम कमिश्नर आईएएस विजय दत्ता का है जिसे इलाज या यूं कहें रूटीन चेकअप के लिए वेटनरी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। जबकि इस तरह सरकारी वाहन का उपयोग बिल्कुल अनुचित है। खासकर हालिया स्थिति में तो सरकारी वाहन का इस तरह का इस्तेमाल बेहद ही आपत्तिजनक है। लेकिन कौन पूछता है साहब, कुत्ता अधिकारी का जो है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News