बुरहानपुर में कोरोना विस्फोट, एक साथ 58 पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप, 26 तक कर्फ्यू

बुरहानपुर।शेख रईस| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में एक बार फिर कोरोना विस्फोट (Corona) हुआ है| यहां शनिवार को आई रिपोर्ट में एक साथ सर्वाधिक 58 लोग पॉजिटिव मिले हैं| इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है|स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम सिंह वर्मा ने 58 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज होने की पुष्टि की है। जिला प्रशासन लागातर मामलो पर नजर बनाए हुए है वही कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बुरहानपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कर्फ्यू अवधि को आगामी 26 मई रात्री 12 बजे तक बढ़ा दी है।

शनिवार को सामने आये पॉजिटिव मरीज ज्यादतर पुराने ही क्षेत्र के है जिसमे नागझिरी,सिंधीपुरा, रस्तीपुरा, प्रतापपुरा, डाकवाड़ी, आलमगंज, दाऊदपुर, जय स्तम्भ, शनवारा, बुधवारा, तिलक चौराहा, सिंधी बस्ती, बुधवारा, आलमगंज, पाटीदार कॉलोनी, नेपानगर, बहादरपुर, ईच्छापुर, जैनाबाद आदि क्षेत्रों के कुल 58 पॉजिटिव मरीज।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News