बोरीखेड़ा में पकड़ाया काले सोने का जखीरा

बालाघाट। सुनील कोरे| कटंगी मुख्यालय से करीब 18 किमी. दूर ग्राम बोरीखेड़ा में 23 मई की शाम करीब साढ़े 5 बजे प्रशासनिक टीम ने दबिश देकर काले सोने (मैंगनीज) का बड़ा जखीरा जब्त किया है। अनुविभागीय अधिकारी रोहित बम्होरे के निर्देशन पर नायब तहसीलदार रश्मि चौधरी एवं राजस्व की टीम ने बोरीखेड़ा में दबिश देकर लावारिस हालत में करीब 100 से भी अधिक बोरियां में भरकर रखा गया मैंगनीज जब्त किया है। गौरतलब हो कि 23 मई की सुबह ही तिरोड़ी तहसील के ग्राम पौनियां में तहसीलदार शोभना ठाकुर ने शासकीय भूमि से अवैध उत्खनन कर निकाला गया 40 बोरी मैंगनीज जब्त किया था। वहीं इसी दिन की शाम को बोरीखेड़ा में भी कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में मैंगनीज जब्त किया गया है। बता दें कि पौनियां और बोरीखेड़ा के तार आपस में जुड़े हुए है। पौनियां में अवैध उत्खनन कर मैंगनीज को रातों-रात बोरीखेड़ा की बंद मैंगनीज खदानों में भंडारण किया जाता है। बोरीखेड़ा में खदान बंद होने के बावजूद भी मैंगनीज का भंडारण पाया जाना जांच का विषय है। बावजूद इसके खनिज विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोया है। जिससे खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News