पेंशन पर बवाल, कमलनाथ सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे मीसाबंदी

misabandi-will-go-to-high-court-against-kamalnath-government-on-pension-cancellation-

भोपाल| मध्य प्रदेश में सत्ता बदलते ही मीसाबंदियों की पेंशन को लेकर बवाल मचा हुआ है|  कमलनाथ सरकार ने मीसा बंदी पेंशन योजना पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है।  बंदियों की जांच कराने के बाद इसे फिर से शुरू की जाएगी| वहीं अब तक बीजेपी इसको लेकर विरोध कर रही थी| अब मीसाबंदियों ने मोर्चा खोल दिया है| शुक्रवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर शासन के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने का ऐलान किया है| इससे पहले शासन को पेंशन बंद करने के खिलाफ नोटिस दिया जाएगा |  

मीसाबंदी संगठन ने सरकार के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है| शुक्रवार को भोपाल में मीसाबंदी संगठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की| लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष और बीजेपी नेता तपन भौमिक ने बताया कि वे दो दिन बाद हाईकोर्ट जाएंगे और याचिका दायर करेंगे. उसके बाद सात जनवरी को जिला स्तर पर धरना होगा और 10 जनवरी को हर संभाग में धरना होगा|  मीसाबंदी पूरे परिवार के साथ धरने पर बैठेंगे| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News