एसपी को लेकर पूर्व मंत्री ने 24 घंटे में बदली राय, BJP ने कसा तंज

भिंड/गणेश भारद्वाज

भिंड पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ रमेश(Dr.Ramesh dubey) दुबे ने कहा है कि कांग्रेस (congress) शासनकाल में जिन पुलिस अधिकारियों (police officers) की सिफारिश कर जिले में पदस्थ करवाया गया था वो कांग्रेस सरकार रहने तक बहुत अच्छे थे, लेकिन जैसे ही कांग्रेस की अराजक सरकार गिरी तो वह बुरे हो गए। डॉक्टर रमेश दुबे एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह (Dr.Govind singh) का कहना है कि वर्तमान सरकार में जिले में रेत का अवैध कारोबार (sand trafficking) जिले में रुकने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन मैं यह पूछना चाहता हूं कि जिले में रेत का कारोबार बंद कब था। मिहोना-जालौन रोड, दबोह-आलमपुर रोड पर सड़क से लगे किसी भी गांव के निवासी से यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है कि कांग्रेस शासन काल में हर दिन रेत के सैकड़ों ओवरलोड ट्रक निकलते थे, यह कहां से आता था और अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन कारोबार को कौन संरक्षण देता था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News