शराब ठेकेदारों को अंतरिम राहत रहेगी बरकरार, कल सरकार रखेगी अपना पक्ष

जबलपुर| संदीप कुमार| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शराब ठेकेदारों (Liquor contractors) और सरकार (MP Government) के बीच चल रहा विवाद फिलहाल थमता नज़र नहीं आ रहा। आज फिर शराब ठेकेदारों की याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur Highcourt) में लंबी सुनवाई हुई। करीब 4 घण्टे तक चली सुनवाई में शराब ठेकेदारों की ओर से लंबी बहस की गई। मामले पर जबलपुर हाईकोर्ट ने कल भी सुनवाई जारी रखने का आदेश दिया है।

कल राज्य सरकार के वकील अपना पक्ष पेश करेंगे।इस बीच जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को ये भी आदेश दिया है कि वो कोर्ट के आगामी आदेश तक शराब ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी। आज मामले पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जिरह पेश की जानी थी लेकिन करीब 4 घण्टे तक शराब ठेकेदारों की ओर से ही तर्क पेश किए जाते रहे और सरकारी वकीलों को जिरह करने का वक्त नहीं मिल सका। ऐसे में हाईकोर्ट ने मामले पर कल भी सुनवाई जारी रखने के आदेश दिए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News