न्यू कोर्ट बिल्डिंग एरिया और भोंदू टोला एपिक सेंटर में तब्दील

डिंडोरी| प्रकाश मिश्रा| जिले में एक बार फिर कोरोना का कहर बरसा है। जिला मुख्यालय सहित अन्य विकासखंडों से 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से हड़कंप की स्थिति मच गई है। जिला मुख्यालय में एक युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसके निवास स्थान सहित आसपास के पूरे एरिया को एहतियात के तौर पर आम लोगों के लिए आवागमन से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए जिनमें डिंडोरी से 3 अमरपुर से 1 और मेहदवानी 1 से संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जिसकी पुष्टि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है। जिला मुख्यालय में एक युवक संक्रमित पाया गया जो क्वॉरेंटाइन था दो व्यक्ति आदिवासी बालक छात्रावास भोंदू टोला में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती बताए गए हैं, वही अमरपुर के जलदा मुड़िया के एक व्यक्ति और मेंहदवानी के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गई है। इस प्रकार जिले में कुल 29 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं जिनमें से पांच मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं शेष 24 का इलाज जारी है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News