Liquor in MP: HC के फैसले के बाद ठेकेदारों ने सरेंडर की दुकानें, कई जिलों में शुरु हुई शराब की बिक्री

जबलपुर हाईकोर्ट

भोपाल।

मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में शराब ठेकेदारों और सरकार(government) के बीच ठनी हो गयी है। जहाँ एक और सरकार अपनी नीतियों की जिद पर है वहीं दूसरी और शराब ठेकेदार भी अपने मांग को लेकर स्पष्ट हैं। इसी बीच हाईकोर्ट(highcourt) के आदेश के बाद शुक्रवार देर रात ठेकेदारों ने दुकानें सरेंडर(surrender) करना शुरू कर दिया है। भोपाल(bhopal), इंदौर(indore), ग्वालियर(gwalior), जबलपुर(jabalpur) सहित कई जिलों में ठेकेदारों ने शराब दुकानें सरकार को सौंप दी हैं।वहीँ कुछ जिलों में बिक्री शुरू कर दी गयी है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News