कलेक्टर के फैसले के बाद पुजारियों का ऐलान, भोपाल के सभी मंदिर खुलेंगे

भोपाल| राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोरोना (Corona) संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर तरुण पिथोड़े (Collector Tarun Pithode) ने शहर में धार्मिक स्थलों को नहीं खोले जाने का निर्णय लिया है| इस बीच मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर के पुजारी एवं व्यवस्थापक व संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि सोमवार से भोपाल के लगभग सभी मंदिर (Temple) खुलेंगे, मां वैष्णो धाम आदर्श नो दुर्गा मंदिर पर महामृत्युंजय मंत्र से हवन भी होगा| उन्होंने कहा कलेक्टर अपने आदेश पर पुनर्विचार करें|

दरअसल, देश भर में 8 जून से मठ, मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारे और शिवालय सब खुलने जा रहे हैं, लेकिन भोपाल में कोई भी धार्मिक स्थल नहीं खोला जाएगा। यह निर्णय रविवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में सभी धर्मों के प्रमुखों से बातचीत के बाद कलेक्टर ने लिया है। वहीं संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि जब शॉपिंग मॉल खोल सकते हैं बाकी सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल सकते हैं पर मंदिर नहीं, उन्होंने कहा जहां पर जगत के पालनहार रहते हैं भक्त और भगवान का अटूट रिश्ता है, भक्तों के बगैर भगवान अधूरे और भगवान के बगैर भक्त अधूरा है| इसलिए मंदिर समिति के लगभग सभी लोगों ने यह निर्णय लिया है कि कल भोपाल के सभी मंदिर खोले जाएंगे और भक्तों का प्रवेश होगा|

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News