Bank Holiday 2024: बैंक यूजर्स के लिए काम की खबर है। आज 7 मई को 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग होना है, जिसके चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है यानि आज जिन-जिन शहरों में मतदान होना है, वहां-वहां बैंकों में सरकारी छु्ट्टी रहेगी।इससे पहले 19 अप्रैल और 26 अप्रैल 2024 को भी जिन राज्यों के शहरों में वोटिंग हुई थी वहां बैंक बंद रहे थे।
बैंक बंद रहने के चलते चेकबुक और पासबुक समेत कई काम प्रभावित हो सकते है, लेकिन ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी। ग्राहक कई माध्यमों से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है। एटीएम के जरिए कैश भी विड्राल कर सकते है।
आज इन शहरों में होगी वोटिंग, बंद रहेंगे बैंक
- असम : कोकराझार, धुबरी, बारपेटा, और गुवाहाटी।
- बिहार : झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, औरर खागड़िया।
- छत्तीसगढ : सरगुजा, रायगढ़ जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर।
- गोवा : उत्तरी गोवा, दक्षिणी गोवा।
- गुजरात : सभी 26 सीटें- कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आनंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी, वलसाड।
- कर्नाटक : चिक्कोड़ी, बेलगामी, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़ दावणगेरे और शिवमोगा।
- महाराष्ट्र : रायगढ़ बारामती, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हटकनंगले।
- मध्य प्रदेश : भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़।
- पश्चिम बंगाल : मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद।
- उत्तर प्रदेश : हाथरस, आगरा, फतेहपुर, सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और सम्भल।
- दादरा नागर हवेली, दमन और दीव के साथ जम्मू कश्मीर की अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर।
इन ऑनलाइन सेवाओं की ले सकते है मदद
- बैंक की छुट्टियों के दौरान कस्टमर्स ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है, क्योंकि यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।
- यूजर्स UPI के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।
- बैंक बंद होने के बावजूद भी ग्राहक आसानी से क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से भी पेमेंट कर सकते हैं।
- पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं।