कोरोना से एक और इंदौर के डॉक्टर की मौत, कांग्रेस बोली-शिवराज की सत्ता-हवस MP ले डूबी

भोपाल/इंदौर।
मध्यप्रदेश(madhypradesh) के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर(indore) से बड़ी खबर मिल रही है।यहां एक और डॉक्टर कोरोना से जिंदगी हार गए है। कोरोना योद्धा डॉ. अजय जोशी(Corona Warrior Dr. Ajay Joshi) की मौत हो गई। वे इंडेक्स मेडिकल कॉलेज (Index Medical College) में सर्जरी विभाग के एचओडी थे। करीब 15 दिन पहले उन्हें इलाज के लिए चोइथराम अस्पताल (Choithram Hospital) में भर्ती करवाया गया था।डॉक्टर की मौत के बाद कांग्रेस(congress) ने शिवराज सरकार (shivraj sarkar)पर हमला बोला है।

इससे पहले भी कई डॉक्टर दम तोड़ चुके है। इससे पहले डॉ पंजवानी, बीके शर्मा और आयुर्वेद जिला आयुष अधिकारी की मौत हो चुकी है।वही शहर में आंकड़ों दिनो दिन बढ़ते जा रहे है। सोमवार को इंदौर में कोरोना के 45 नए मामले मिले थे। शहर में अब एक्टिव केस की संख्‍या 1105 है। अब तक 2566 मरीज कोरोना महामारी को हरा चुके हैं।वही अबतक 160 की मौत हो गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News