mpbreakingnews.in

Flight Bomb Threat: एयर इंडिया समेत 30 फ्लाइट्स को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

mpbreakingnews.in

बम धमकी का सिलसिला: देश में अस्पताल और स्कूलों के बाद अब फ्लाइट्स में भी बम की धमकी का मामला जारी है। सोमवार को 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को धमकी मिली।

mpbreakingnews.in

पहले की घटनाएं: इससे पहले रविवार को 36 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे कुल 100 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित हो चुकी हैं।

mpbreakingnews.in

प्रभावित एयरलाइंस: एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा जैसी एयरलाइंस की उड़ानें शामिल हैं, जिन्हें सोमवार को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले।

mpbreakingnews.in

 विशिष्ट उड़ानें: इंडिगो की चार उड़ानों को, जैसे 6E 164 (मंगलुरु से मुंबई) और 6E 75 (अहमदाबाद से जेद्दा), को धमकी मिली। 

mpbreakingnews.in

दिल्ली एयरपोर्ट पर धमकी: रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर आठ उड़ानों को बम की धमकी मिली, जिसके बाद उनकी सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई।

mpbreakingnews.in

धमकी के सोर्स: ये धमकियां ईमेल और एक्स के माध्यम से दी गई हैं, और इनिशल  जांच में यह पाया गया कि यह धमकियां एक जैसी हैं।

mpbreakingnews.in

कोई विस्फोटक नहीं मिला: जांच के दौरान सभी उड़ानों से कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

mpbreakingnews.in

आगे की कार्रवाई: धमकियों की लगातार रूप को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है।

mpbreakingnews.in

चीन की दादागीरी: ताइवान से 165 किमी दूर युद्धाभ्यास, अमेरिका-कनाडा की गतिविधियों पर प्रतिक्रिया