शिवराज के क्षेत्र में ‘साईं प्रसाद’ ने करोड़ों ठगे, दिग्विजय ने सीएम को लिखा पत्र

भोपाल| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के विधानसभा क्षेत्र में किसान, आदिवासियों के साथ साईं प्रसाद चिटफंड कंपनी (Sai Prasad Chitfund Company) द्वारा करोड़ों रुपए की लूट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सरकार पर हमला बोला है| दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को इस मामले में पत्र लिखकर किसानों को पैसे वापस दिलाने और कंपनी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है|

दिग्विजय ने कहा वे गत सप्ताह नसरुल्लागंज के गांवों के दौरे पर गए थे, इस दौरान उन्हें आसपास के किसानों द्वारा 8 वर्ष पूर्व छले जाने की दास्तान विस्तार से बताई गई| जिस समय आपके विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी किसानों के साथ लूट हो रही थी तब भी आप मुख्यमंत्री थे और आज जब न्याय की तलाश में किसान भटक रहे हैं अब भी आप मुख्यमंत्री हैं| इस दौरान बीच की अवधि में कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय मुख्यमंत्री कमलनाथ के संज्ञान में युवा किसान नेता अर्जुन आर्य ने आदिवासी किसान लूट कांड का मामला उठाया था तो कमलनाथ जी ने बरसों से भटक रहे आदिवासी किसान परिवारों की ओर से लूट करने वाली कंपनी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई थी|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News