सवालों के घेरे में पुलिस कस्टडी में ‘गोलीकांड’, पूर्व मंत्री ने की न्यायिक जांच की मांग

जबलपुर| संदीप कुमार| Jabalpur News पुलिस हिरासत (Police Custody) में इनामी बदमाश द्वारा खुद को गोली मारने की वारदात पर सवाल खड़े हो रहे हैं, परिजन तो लगातार पुलिस की भूमिका को कटघरे में खड़ा कर ही रहे हैं अब इस मामले में कांग्रेस ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली को जमकर आड़े हाथों लिया है, प्रदेश के पूर्व सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया (Lakhan Ghanghoria) ने आरोपी को थाने या क्राइम ब्रांच की पुलिस के बजाए सायबर सेल की टीम द्वारा हिरासत में लिए जाने पर कड़ा एतराज जताया है।

इसके अलावा पुलिस हिरासत में और अधिकारियों के सामने ही आरोपी शुभम बागड़ी द्वारा खुद को गोली मारने की घटना पर पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने हैरानी जताई। उन्होंने कहा है कि पुलिस अगर किसी आरोपी को अपनी कस्टडी में लेती है तो सबसे पहले उसकी तलाशी ली जाती है बावजूद इसके इस मामले में पुलिस ने हद दर्जे की लापरवाही की है, जिसके चलते आरोपी ने पुलिस टीम के सामने ही खुद की कनपटी पर गोली मार ली।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News