साल 2016 से लेकर 2024 तक, वो 5 दमदार फिल्में, जिन्हें देख हो जाएंगे अपारशक्ति खुराना की एक्टिंग के कायल
mpbreakingnews.in
अपारशक्ति खुराना ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के तौर पर की और होस्टिंग व सिंगिंग में भी हाथ आजमाया। इसके बाद उन्होंने बड़े भाई आयुष्मान खुराना की तरह अभिनय में कदम रखकर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई।
mpbreakingnews.in
साल 2016 में अपारशक्ति ने 'दंगल' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। महावीर सिंह फोगाट के भतीजे ओमकार के किरदार में उनकी कॉमिक टाइमिंग को खूब सराहा गया। यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
mpbreakingnews.in
हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री' में अपारशक्ति ने बिट्टू का किरदार निभाया, जो राजकुमार राव के किरदार विक्की का दोस्त था। फिल्म में उनकी अदाकारी और हास्य ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।
mpbreakingnews.in
इस फिल्म में उन्होंने चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) के दोस्त फहीम रिजवी का किरदार निभाया। उनके डायलॉग्स और हाजिरजवाबी ने फिल्म में जान डाल दी, और उन्हें ऑडियंस से खूब सराहना मिली।
mpbreakingnews.in
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'धोखा' में अपारशक्ति ने आतंकवादी का किरदार निभाया। यह किरदार उनकी कॉमेडी इमेज से बिल्कुल अलग था। उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को चौंका दिया और साबित किया कि वह हर तरह के रोल निभाने में सक्षम हैं।
mpbreakingnews.in
साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल 'स्त्री 2' में अपारशक्ति ने फिर से बिट्टू का किरदार निभाया। उनकी परफॉर्मेंस ने क्रिटिक्स और दर्शकों से भरपूर तारीफ बटोरी।
mpbreakingnews.in
अपारशक्ति ने कॉमेडी, ड्रामा और थ्रिलर जैसी स्टाइल में खुद को साबित किया है। उनकी फिल्मों का चुनाव और परफॉर्मेंस दर्शाता है कि वह एक बहुमुखी अभिनेता हैं।
mpbreakingnews.in
2016 से 2024 तक की उनकी फिल्मोग्राफी ने उन्हें एक भरोसेमंद और प्रतिभाशाली सह-अभिनेता से एक प्रमुख अभिनेता के रूप में स्थापित किया। अपारशक्ति के फैंस अब हर नई फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस का इंतजार करते हैं।
mpbreakingnews.in
ट्रोल हुआ एक्टर, लिया धर्म का सहारा! बताया- ‘हम एक ही घर में रहते हैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई’