mpbreakingnews.in

छोटे-से पुर्जे को लेकर खत्म होगी चीन की बादशाहत, हिंदुस्तान बनेगा इस धंधे का बड़ा खिलाड़ी, जापान की भविष्यवाणी

mpbreakingnews.in

सॉफ्टबैंक के चेयरमैन मासायोशी सोन ने कहा कि जियो-पॉलिटिकल हालात के चलते भारत चिप डिजाइन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर बड़ा खिलाड़ी बन सकता है।

mpbreakingnews.in

सोन ने भारत की इंजीनियरिंग कौशल को दुनिया में सबसे बड़ा बताते हुए कहा कि इस क्षमता का इस्तेमाल चिप डिजायनिंग और एआई में किया जा सकता है।

mpbreakingnews.in

मौजूदा समय में सेमीकंडक्टर निर्माण में चीन और ताइवान का दबदबा है, लेकिन भारत इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।

mpbreakingnews.in

सोन ने कहा कि चिप डिजायनिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित अर्थव्यवस्था के लिए बेहद अहम है, और भारत इसमें अग्रणी भूमिका निभा सकता है।

mpbreakingnews.in

सॉफ्टबैंक ने भारत में पिछले 10 वर्षों में 15 अरब डॉलर का निवेश किया है। भविष्य में यह निवेश और बढ़ने की संभावना है।

mpbreakingnews.in

मासायोशी सोन ने पेटीएम, फ्लिपकार्ट, ओला, मीशो, ओयो जैसी भारतीय कंपनियों के सीईओ से मुलाकात कर एआई और चिप डिजाइनिंग पर जोर दिया।

mpbreakingnews.in

सोन ने कहा कि अगले 10 सालों में एआई पर 9-10 हजार अरब डॉलर का वैश्विक पूंजीगत व्यय होगा, और भारत को इसका लाभ उठाने की योजना बनानी चाहिए।

mpbreakingnews.in

सोन ने भारतीय संस्थापकों से दो-तीन साल की छोटी योजना के बजाय 10 साल की व्यापक योजना बनाने की सलाह दी ताकि भारत एआई और चिप निर्माण में सफलता हासिल कर सके।