Nepotism पर IPS का पोस्ट वायरल, कहा- ‘भाई-भतीजावाद हर दौर में रहा योग्यतावाद का दुश्मन’

भोपाल| फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) की खुदकुशी के बाद बॉलीवुड में भाई भतीजावाद (नेपोटिज्म ) को लेकर जमकर बहस छिड़ी हुई है| अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा था कि बॉलीवुड में जमकर भाई-भतीजावाद है। इसी वजह से तनाव में आकर सुशांत ने खुदकुशी की है। इसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों ने ‘नेपोटिज्म’ नाम की मुहिम छेड़ दी है। इस बीच मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित सिंह (IPS Amit Singh) ने भी Nepotism को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है|

आईपीएस अमित सिंह ने फेसबुक पर कंगना की बात का समर्थन करते हुए लिखा है कि नेपोटिज्म यानि भाई-भतीजावाद हर दौर में योग्यतावाद का दुश्मन रहा है। कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहा है। इसने बहुत सी योग्यताओं को असमय ही निगल लिया है। यह हमारा दायित्व बनता है कि हम योग्यतावाद का लोकतांत्रिक समर्थन करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News