Delhi IGI Airport: बांग्लादेशी पैसेंजर को भारी पड़ गई चतुराई, मोजे ने छिपा रखा था लाखों का राज, हुआ अरेस्ट
mpbreakingnews
दुबई से दिल्ली पहुंचे बांग्लादेशी यात्री ने बड़े साइज के जूते पहनकर सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने की कोशिश की, लेकिन उसकी यह चालाकी उसे महंगी पड़ी।
mpbreakingnews
आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने यात्री के जूतों और मोजों को देखकर शक जाहिर किया। इसके बाद जांच के दौरान उसकी चालाकी का पर्दाफाश हुआ।
mpbreakingnews
तलाशी के दौरान यात्री के मोजों से ओवल शेप के चार कैप्सूल बरामद हुए, जिनमें पीले रंग का गोल्ड पेस्ट छिपा हुआ था।
mpbreakingnews
जांच में पता चला कि मोजों से बरामद गोल्ड पेस्ट का कुल वजन 1259 ग्राम था, जिससे 1101 ग्राम शुद्ध सोना निकाला गया। इसकी बाजार कीमत 81.76 लाख रुपये आंकी गई।
mpbreakingnews
गिरफ्तार यात्री दुबई से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-1464 के जरिए दिल्ली पहुंचा था। उसने सोना छिपाने के लिए मोजों का सहारा लिया था।
mpbreakingnews
कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने यात्री को कस्टम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पूरी योजना को नाकाम कर दिया गया।
mpbreakingnews
यात्री को लगा था कि मोजों में सोना छिपाने से वह अधिकारियों की नजर से बच जाएगा, लेकिन यह चतुराई ही उसकी सबसे बड़ी बेवकूफी बन गई।
mpbreakingnews
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह सोने की इस तस्करी में अकेला था या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है।
ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया दुनिया का वो युद्ध जो कुछ मिनटों में ही निपट गया