MP: मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने CM से जनरल प्रमोशन की मांग, 1 जुलाई से होनी है परीक्षाएं

भोपाल।

कोरोना संकट के बीच सोमवार को कॉलेज स्टूडेंट के लिए राहत की खबर आई। जहाँ प्रदेश सरकार ने बिना परीक्षा लिए उन्हें अगली क्लास में प्रवेश देने का फैसला लिया। इसके लिए कॉलेज में उनके पिछले परफाॅर्मेंस को आधार बनाया जाएगा। इसी बीच सरकार की इस घोषणा में मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी को सम्मिलित नहीं किया गया है। मध्य प्रदेश के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पोस्टग्रेजुएट अध्ययनरत चिकित्सकों की परीक्षाएं 1 जुलाई से होने जा रही है। जिसपर मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक डॉक्टर आर. एस. जाट. ने सीएम शिवराज से इस विषय पर संज्ञान लेने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी एग्जाम लेने के स्थान पर जनरल प्रमोशन देने की बात कही है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News