mpbreakingnews

माइग्रेन के कारण सिर दर्द से रहते हैं परेशान तो डाइट में शामिल कर लें 5 जरूरी चीजें, दूर होगा Headache

mpbreakingnews

माइग्रेन की समस्या में मैग्नीशियम युक्त फूड इंगरेडीनट्स, जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, केले, एवोकाडो जैसे खाना फायदेमंद हो सकता है।

mpbreakingnews

माइग्रेन को नियंत्रित करने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड युक्त फूड्स, जैसे मैकेरल, बीज और दालों को डाइट में शामिल करें।

mpbreakingnews

साबुत अनाज, फल, सब्जियां और बीन्स जैसे फाइबर रिच फूड्स माइग्रेन की इन्टेन्सिटी और फ्रीक्वन्सी को कम कर सकते हैं।

mpbreakingnews

पर्याप्त पानी पीना और हर्बल टी का सेवन माइग्रेन को ट्रिगर होने से रोकने में मदद करता है।

mpbreakingnews

प्रोसेस्ड फूड्स की जगह फल, सब्जियां, अनाज और नट्स को प्राथमिकता दें, क्योंकि प्रोसेस्ड फूड्स में मौजूद एडिटिव्स माइग्रेन को बढ़ा सकते हैं।

mpbreakingnews

इसमें मैग्नीशियम होता है, लेकिन अन्य तत्व माइग्रेन को ट्रिगर कर सकते हैं, इसलिए इसे संतुलित मात्रा में लें।

mpbreakingnews

इनके पोषक तत्व माइग्रेन को रोकने और इसके लक्षणों को कम करने में सहायक हो सकते हैं।

mpbreakingnews

सही खानपान से न केवल माइग्रेन को कंट्रोल किया जा सकता है, बल्कि इसकी फ्रीक्वन्सी ओर इन्टेन्सिटी को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है।

रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पिएं यह धागे जैसी चीज, शरीर में आ जाएगी फौलादी ताकत