पूर्व मंत्री का बड़ा खुलासा, इसलिए सिंधिया ने किया शिवराज से सौदा

ग्वालियर। अतुल सक्सेना| ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) जब से भाजपा (BJP) में गए हैं तभी से कांग्रेस (Congress) उनके ऊपर हमलावर है। पूर्व मंत्री, वरिष्ठ विधायक एवं सिंधिया के धुर विरोधी डॉ गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया ने प्रदेश में करोड़ों रुपये कि जमीनें हड़पी हैं और अब उसे बचाने के लिये शिवराज के साथ सौदा किया है। सिंधिया को अपने अवैधानिक कृत्य छिपाने के लिए सरकार का संरक्षण चाहिए। इसलिए भाजपा में गए हैं।

ग्वालियर में अपने निवास पर चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए डॉ गोविंद सिंह ने सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए। शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी और अब विभाग के बंटवारे में हो रही देरी के सवाल पर गोविंद सिंह ने कहा कि जहाँ जहाँ सिंधिया के पैर पड़ेंगे वहाँ वहाँ बंटाढार ही होना है, कांग्रेस में रहे तो ब्लैक मेल करते रहे। अब अपनी जमीन जायदाद, प्रोपर्टी को बचाने, अवैधानिक कृत्य जो कर चुके हैं उसे दबाने के लिए सिंधिया को सरकार का संरक्षण चाहिए। अब भाजपा की सरकार आई है, उन्होंने जमीनों के घोटाले किये हैं, हजारों करोड़ की जमीनें हड़पी थी उसको बचाने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैंम जिससे सुरक्षित रहर। कमलनाथ ने जब उनके कारनामे देखे तो कार्रवाई शुरू की थी इससे भयभीत होकर उन्होंने शिवराज सिंह चौहान से सौदा कर लिया और अपने ईमान के साथ जमीर को गिरवी रखकर हमारे कांग्रेस के साथियों को भी ले जाकर उनके यहाँ गिरवी रख दिया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News