mpbreakingnews
यमराज खुद धरती पर टहलते नजर आए! वायरल वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग, लोगों ने भी किए मजेदार कमेंट्स।
mpbreakingnews
वायरल वीडियो में एक शख्स यमराज के कॉस्टयूम में नजर आ रहा है, जिसने काले कपड़े, सोने का मुकुट, बाजूबंद, कमरबंद और गदा धारण कर रखी है।
mpbreakingnews
शख्स की बाइक भी साधारण नहीं है। उसने हेडलाइट को मॉडिफाई कर भैंसे का चेहरा लगवाया हुआ है, जिससे वह और भी ज्यादा इम्प्रेसिव लग रहा है।
mpbreakingnews
वीडियो में दिख रहा है कि यह व्यक्ति किसी से बात कर रहा है और पुलिस ने उसे रोक लिया, जिससे दिलचस्प व्यू बन गया।
mpbreakingnews
यह वीडियो एक्स (ट्विटर) पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
mpbreakingnews
एक यूजर ने लिखा- "यमराज धरती पर घूमने आ गए हैं", जबकि दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा- "यमराज को ही रोक दिया गया!"
mpbreakingnews
कई यूजर्स ने बाइक के अनोखे मॉडिफिकेशन की तारीफ की और लिखा कि "भाई ने गजब का काम करवाया है!"
mpbreakingnews
यह वीडियो साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी अजीब और रोचक देखने को मिल सकता है, जिसकी उम्मीद भी नहीं होती।
mpbreakingnews
यह अनोखा अवतार देखकर लोग दंग रह गए और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है।
बुजुर्ग का दिल आया Mia Khalifa पर, करवा चौथ पर रखा निर्जला व्रत; लोग बोले- ऐसा हो सच्चा प्यार!
ये भी पढ़ें
Learn more