अब “सिंधिया” ने की पहल, शनिवार को विभागों का बंटवारा संभव

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल।

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार(Cabinet expansion in Madhya Pradesh) के बाद विभागों के बंटवारे(Division of departments) पर अबतक संशय बरक़रार है। कैबिनेट विस्तार के एक हफ्ते बाद भी विभागों का वितरण नही हो सका है। जिसको लेकर एक तरफ जहाँ विपक्ष(opposition) लगातार सरकार को घेर रही है वहीँ अब बीजेपी नेताओं(bjp leaders) का सब्र भी धीरे धीरे टूटता नजर आ रहा है। वो लगातार विभाग बंटवारे में हो रही देरी के लिए सिंधिया(sindhiya) को निशाना बना रहे हैं। जिसके साथ ही अब कहानी को नया मोड़ देते हुए खुद “श्रीमंत” आगे आए हैं। वो सियासी सामंजस्य बनाने की कोशिश में लगे हैं। जिसको लेकर उन्होंने बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा(BJP party president JP Nadda) से बात की। वहीँ इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार तक मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया जायेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News