जब शिवराज ने की ग्वालियर के पानी की तारीफ, देखें वीडियो

ग्वालियर ।अतुल सक्सेना| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी के सहयोग से ग्वालियर कोरोना पर जीत हासिल करेगा। लेकिन कोरोना को हराने के लिये हमें सावधान रहकर दूसरों को भी जागरूक करना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को ग्वालियर में डिस्ट्रिक क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर संभाग का पानी अच्छा है इसलिए यहाँ संक्रमण के बाद लोग जल्दी ठीक हो जाते हैं। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज में कोई कमी न रहे। इस संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं होना चाहिए। कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिये जिन संसाधनों की भी जरूरत होगी, प्रदेश सरकार उनकी कमी नहीं आने देगी।

शनिवार को ग्वालियर मोतीमहल स्थित मान सभागार में आयोजित हुई बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्रीमती इमरती देवी, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता के सहयोग से ही जीती जा सकती है। जिला प्रशासन एवं पुलिस सभी को भरोसे में लेकर इस अभियान को आगे बढ़ाए। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग के निवासियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) बहुत मजबूत है। यही वजह है कि संभाग में कोरोना मरीजों की मृत्यु दर अत्यंत कम है। यहाँ अभी तक मात्र तीन मृत्यु कोरोना से हुई है और एक्टिव केस मात्र 436 हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण रहा है। मगर पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। प्रदेश सरकार इस स्थिति को लेकर पूरी तरह सजग है। इसी सिलसिले में आज ग्वालियर में समीक्षा बैठक रखी गई। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि परिस्थितियों को ध्यान में रखकर रणनीति में भी बदलाव करें, जिससे कोरोना का फैलाव न होने पाए।
मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता रणनीति के साथ काम करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों व आइसोलेशन सेंटर में कम से कम 4 हजार बिस्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन सहित पुख्ता चिकित्सीय इंतजाम किए जाएं, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य बीमारियों के इलाज के लिये भी अस्पताल निर्धारित रहें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News