mpbreakingnews

"सुनील दत्त ने एक्ट्रेस को डांटते हुए कहा था, 'दिनभर एक कोने में बैठकर रोती रहो।' दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इसी हीरोइन के साथ कभी काम भी किया था।"

mpbreakingnews

सुनील दत्त का अनुशासन सुनील दत्त अपने काम को लेकर बेहद गंभीर थे और सेट पर पूरी मेहनत से अपने किरदार में ढलते थे।

mpbreakingnews

रोने का अनोखा आदेश एक फिल्म में सही एक्सप्रेशन न देने पर उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि वह पूरे दिन एक कोने में बैठकर रोए।

mpbreakingnews

फिल्म इंडस्ट्री में धाक सुनील दत्त एक सफल ऐक्टर, डायरेक्टर, प्रडूसर और पालिटिशन रहे, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में गहरी छाप छोड़ी।

mpbreakingnews

बलराज दत्त से सुनील दत्त तक का सफर उनका असली नाम बलराज दत्त था, और उन्हें 1957 की फिल्म ‘मदर इंडिया’ से असली पहचान मिली।

mpbreakingnews

शीबा के साथ काम 90 के दशक की एक्ट्रेस शीबा ने सुनील दत्त की फिल्म ‘ये आग कब बुझेगी’ से अपने करियर की शुरुआत की।

mpbreakingnews

फिल्म में बेटी का किरदार 1991 की फिल्म ‘ये आग कब बुझेगी’ में शीबा ने सुनील दत्त की बेटी का किरदार निभाया था।

mpbreakingnews

सुनील दत्त की मेथड एक्टिंग शीबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मेथड एक्टिंग करने की सीख सुनील दत्त ने ही दी थी।

mpbreakingnews

 सूर्यवंशी में दमदार रोल 1992 में शीबा ने हॉरर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में सलमान खान के साथ काम किया और अमृता सिंह को टक्कर दी।

अमिताभ को सुपरस्टार बनाने वाला डायरेक्टर, जिसे शशि कपूर की हीरोइन दिल दे बैठी थीं, बिना शादी किए जीवनभर विधवा की तरह रहीं!