Coronavirus In MP: 24 घंटे में सामने आए 431 नए केस, भोपाल-इंदौर में विस्फोट

mp corona

भोपाल।
जैसे जैसे जुलाई का महिना आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे मध्यप्रदेश (madhypradesh) में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश भर में 431 नए मामले सामने आए हैं और 9 की मौत हो गई। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17632 हो गई। अ​ब तक 12876 मरीज ठीक हो चुके हैं।वही मृतकों की संख्या 653 हो गई है।इसमें भोपाल -इंदौर (Bhopal-Indore) में स्थिति गंभीर बनी हुई है।जहां भोपाल में 21 दिन तक नई व्यवस्था की गई है और हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रखा गया है वही इंदौर में दोबार लॉकडाउन (Lockdown) करने की बात सामने आ रही है।इस पर आज सोमवार को फैसला होना है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin issued by Health Department) के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 431 मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 197 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। वहीं, आज प्रदेश में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 653 लोगों की मौत हो चुकी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News