ताक पर नियम: VIP शादी में 20 की जगह शामिल हुए 250, 48 कोरोना पॉजिटिव

भोपाल, डेस्क
हाल ही में कोरोना (corona) के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार (shivraj sarkar) ने नई गाइडलाइन(guideline) जारी की थी, जिसके तहत शादी, सगाई आदि में दोनों पक्षों के 10-10 व्यक्ति से अधिक सम्मिलित नहीं होंगे।लेकिन बावजूद इसके लोग नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है और शादियों में संख्या 100-200 के पार हो रही है।ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है जहां दो रईस परिवारों ने अपने बेटे और बेटी की शादी में 250 लोगों को आमंत्रित किया, जिसमें से अब तक 48 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके है। हैरानी की बात तो ये है कि प्रशासन, पुलिस और नगर निगम को इसकी खबर है, लेकिन अबतक इस पर कोई एक्शन नही लिया गया है।

खबर है कि हाल ही में भोपाल के इन दो नईस परिवारों की शादी खूब सुर्खिया भी रही थी। एमपी नगर और श्यामला हिल्स स्थित दो अलग अलग होटलों में दिया गया था। इसमें ही 250 लोग शामिल हुए थे। जो लोग इस शादी में शामिल हुए उन्होंने शादी कार्यक्रम की तारीफ भी की थी, अब वे कोरोना संक्रमित होने लगे हैं तो वे अब पूरे मामले को छुपाने में लगे हैं। खास बात तो ये है कि ये लोग एक दो नहीं बल्कि पांच से अधिक कॉलोनियों जैन नगर लालघाटी, ग्रीन वुड्स कालोनी, आदित्य एवेंन्यू, जानकी नगर, सरस्वती नगर जवाहर चौक आदि में रहते हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News