वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में बोले सिंधिया, ‘उपचुनाव में घृणित राजनीति करेगी कांग्रेस, हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
उपचुनाव (By-election) को लेकर अभी तारीखें तय नहीं है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है| भाजपा ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस (Virtual Confrence) के माध्यम से विधानसभावार समीक्षा शुरू कर दी है| रविवार को ग्वालियर-चम्बल संभाग की विधानसभाओं की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी शामिल हुए| उन्होंने उपचुनाव की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से जुटने को कहा|

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस घृणित राजनीति करते हुए प्रहार करेगी, लेकिन हम मिलकर कांग्रेस की हर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। सिंधिया ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानी जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही जनता के बीच उपस्थिति भी दर्ज करानी है। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए लोकार्पण तथा शिलान्यास जैसे कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करें।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News