रेत माफ़ियाओं ने की हवाई फायरिंग, ट्रैक्टर और लोडर जप्त

डबरा/सलिल श्रीवास्तव
एनजीटी की रोक के चलते रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन इस समय पूरी तरह प्रतिबंधित है उसके बावजूद भी रेत माफिया है कि बेखोफ बने हुए हैं यहां तक कि वह दबिश देने वाली पुलिस पार्टी को डराने से भी नहीं चूक रहे| ताजा मामला पिछोर थाना क्षेत्र के गजापुर घाट का है जहां पर बीती रात पुलिस पार्टी पहुंची तो एक ट्रैक्टर रेत से भरा हुआ और लोडर पकड़ में आ गया पुलिस के डर से रेत माफिया भाग खड़े हुए पर रात के अंधेरे में दहशत फैलाने के उद्देश्य हवाई फायरिंग की बाद में पुलिस ने दो लोगों को मय कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है| साथ ही लोडर और ट्रैक्टर को भी जप्त कर पिछोर थाने में रखवा दिया गया है |

पुलिस ने इस पूरे मामले में पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया है। ग्वालियर एसपी अमित सांघी के नेतृत्व में बनी फ्लाइंग टीम ने एडीशनल एसपी देहात राय सिंह नरबरिया के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी उमेश तोमर के साथ ग़ज़ापुर घाट पर दबिश दी टीम में पिछोर थाना प्रभारी दिलीप समधिया,एसआई सुमित सुमन,एसआई देवेंद्र लोधी,आरक्षक जितेंद्र तिवारी मौजूद थे टीम मौके पर पहुंची तो ट्रैक्टर लोडर पकड़ में आ गए रात अधिक होने पर रेत माफिया मौके से तो भागे पर दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की बताया जा रहा है कि जवाब में पुलिस पार्टी ने भी फायर किए हैं पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस बात की पुष्टि करने को तैयार नहीं है पर ग्रामीणों का कहना है कि रात में गोली चलने की आवाज काफी आई इस घटना से इतना तो तय है की रेत का अवैध उत्खनन भले ही बंद हो गया हो पर परिवहन लगातार जारी है सबसे बड़ी बात यह है की ग्वालियर जिले के रेत का ठेका एमपी सेल्स के पास है पर बह प्रतिबंध के चलते इस समय काम नही कर रही है यदि बात कार्यवाही की कि जाये तो जो कार्रवाई की जा रही है वह सिर्फ फ्लाइंग टीम के द्वारा ही की जा रही है यदि थाना क्षेत्रों की बात करें तो डबरा और डबरा देहात से भी रेत का अवैध परिवहन जारी है जिस पर पुलिस पता नहीं किस कारण से अंकुश लगाने में असमर्थ दिख रही है यदि पुलिस यह कहती है कि क्षेत्र में कोई ट्रैक्टर नहीं चल रहा तो बाजार में लगे रेत के ढेर इस बात के पुख्ता सबूत हैं की रेत का अवैध परिवहन अभी भी जारी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News