राजगढ़ में नदियां उफान पर, डेम से छोड़े पानी में 50 से अधिक दुकानें डूबीं

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट
राजगढ़ में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई है। राजगढ़ शहर के पुराने बस स्टैंड के आस पास की करीब 50 से अधिक दुकाने व गुमटियां पानी में डूब गए हैं। वही राजगढ़ के पुराने बस स्टैंड की सड़क पर नेवज नदी का करीब 10 फिट तक पानी का भराव हो गया है ।

जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से नेवज नदी भयंकर उफान पर है, मोहनपुरा डैम का जलस्तर बारिश की वजह से बढ़ रहा है जिसको लेकर शनिवार को मोहनपुरा डेम के 17 में से 12 गेट खोलने पड़े हैं। जिनको लेकर प्रशासन ने आसपास अलर्ट जारी कर दिया है| वही राजगढ़ की नेवज नदी भी लगातार भयंकर उफान पर है , मोहनपुरा डेम से छोड़े जा रहे पानी के कारण नेवज नदी का पानी राजगढ़ के पुराने बस स्टैंड तक पहुच चुका है| पुराने बस स्टैंड की सड़को पर 10 -10 फिट तक पानी का भराव हो गया है| जिसकी वजह से पुराने बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय व आसपास की करीब 50 से अधिक दुकाने व गुमटियां डूब चुकी है| जिसके चलते लोग काफी परेशान है| वही सुरक्षा को देखते हुए राजगढ़ के पुराने बस स्टैंड के जल भराव के आस पास सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News