सिंधिया और शिवराज की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए यह निर्देश

ग्वालियर, अतुल सक्सेना
उपचुनाव से पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर दौरे से सियासत गरमाई हुई है| सदस्यता अभियान के तहत हजारों की संख्या में कांग्रेसियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई है| सिंधिया की सक्रियता और कांग्रेस के खिलाफ उनके बयानों से यह तय है कि सिंधिया इस बार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं| सिंधिया जहां लगातार सभाएं कर रहे हैं, वहीं अधिकारियों से चर्चा भी कर रहे हैं| सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की बैठक ली, जिसमे उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए|

बिजली के मुद्दे को लेकर सीएम शिवराज ने दो टूक कहा कि जले हुए एवं खराब ट्रांसफार्मर युद्ध स्तर पर बदले जाएँ। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि ट्रांसफार्मर पूरी क्षमता के हों, जिससे दुबारा ट्रांसफार्मर फुकने की नौबत न आए। इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि बिजली की अनावश्यक कटौती कतई न हो। उन्होंने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ग्वालियर एवं चंबल संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत व्यवस्था, राशन वितरण एवं अन्य जनहितैषी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News