Gwalior News : SP ऑफिस पर किन्नरों का हंगामा, पुलिस ने बमुश्किल कराया शांत, समझें पूरा मामला

किन्नर रौशनी ने कहा कि जब चीनौर थाने में हमारी सुनवाई नहीं हुई इसलिए हम यहाँ एसपी ऑफिस आये हैं, यहाँ हमसे कहा गया है कि चोरी की शिकायत दर्ज की जाएगी और चोर भी जल्दी पकड़ा जायेगा, उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे चेले का जो सामान गया है वो मिल जाये हमारी FIR हो जाये अब देखते हैं पुलिस क्या करती है।

Atul Saxena
Published on -
Transgender

Gwalior News : आपके घरों में बच्चा हो, शादी हो या फिर कोई अन्य शुभ अवसर किन्नर आपको दुआ देने आते आते हैं और बदले में आपसे बधाई के रूप में नेग ले जाते हैं, लेकिन ग्वालियर के चीनौर थाना क्षेत्र में रहने वाले किन्नरों के घर को निशाना बनाकर चोरों ने उनके घर में नेग से जुटाया गया एक लाख कैश और सोने चांदी के जेवर लेकर चोरी कर लिया और फरार हो गए, किन्नर पुलिस थाने गए लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने एसपी ऑफिस पहुंचकर हंगामा किया, पुलिस ने उन्हें मुश्किल से शांत कराया और भरोसा दिया कि चोर जल्दी पकड़े जायेंगे।

ग्वालियर एसपी ऑफिस पर अचानक कुछ किन्नर पहुंच गए और अपने अंदाज में तालियाँ पीटकर शोर करने लगे, शोर सुनकर पुलिस अधिकारियों ने जब उनकी वजह जाननी चाही तो किन्नर रौशनी ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ बधाई पर गई थी जब लौटकर आये तो घर के ताले टूटे हुए थे।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....