संक्रमण की चपेट में वारियर्स, कोरोना से नगर निगम दरोगा की मौत

Kashish Trivedi
Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर में कोरोना संक्रमण के फैलाव और तेजी से बढ़ रहे मौत के आंकड़े अब बड़ी चिंता का कारण बनते जा रहे है। दरअसल, इंदौर में एक कोरोना वारियर्स की जान चली गई है जो कोरोना के शुरुआती दौर से ही फील्ड पर मुस्तैद रहकर इंदौर की स्वच्छता पर पल – पल की नजर रखता था। जानकारी के मुताबिक इंदौर नगर निगम में दरोगा के रूप में झोन क्रमांक 1 के वार्ड 4 में पदस्थ जगदीश करोसिया की जान कोरोना की क्रूरता ने ले ली है।

बताया जा रहा है कि चार दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए इंदौर के एम.टी.एच.अस्पताल में ले जाया गया था। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। इंदौर के सफाइमित्रो में बेहद मिलनसार छवि रखने वाले जगदीश करोसिया का निवास शहर के राजमोहल्ला क्षेत्र में है। बता दे कि जगदीश करोसिया नामक कोरोना वारियर्स ने निगम के हर छोटे और बड़े कर्मचारी व अधिकारी को दुखी कर दिया है। 90 के दशक के दौरान जब विभागीय क्रिकेट की परंपरा थी तब जगदीश करोसिया निगम की टीम का प्रतिनिधित्व करते थे और उनके नेतृत्व में कई दफा निगम ने जीत भी हासिल की है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi