अस्पताल की मनमानी, कोरोना रिपोर्ट आते ही मरीज को किया बाहर, इलाज के दौरान मौत

जबलपुर, संदीप कुमार। जिला कलेक्टर ने कल ही कोरोना संक्रमितों मरीजों के इलाज हेतु निजी अस्पतालों को निर्देश दिये थे, बावजूद इसके अस्पतालों का रवैया बदलने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला जबलपुर की शेल्वी अस्पताल का सामने आया है जहाँ उद्योग परिक्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त संचालक आरसी कुरील (60 वर्ष) शेल्वी अस्पताल की मनमानी का शिकार हो गए। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें आधी रात को शैल्बी हॉस्पिटल से बाहर कर दिया गया। बाद में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया लेकिन दो दिन बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक को आधी रात निकाला बाहर, दो दिन बाद मौत


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।