MP Weather: मप्र के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, Yellow Alert

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में समय में बारिश की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। 3 दिन के धूप के बाद गुरुवार को सुबह सुबह एक बार फिर फुहारों ने मौसम को सुहावना बना दिया है। कुछ इलाकों में जहां झमाझम की स्थिति रही वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश से सड़कों पर फिर से पानी भर आया। हालाकि फुहारों के बाद तापमान में कमी आई है इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर 4 सितंबर तक बारिश के आसार जताए हैं। जिसके साथ प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश तो कहीं-कहीं हल्की बहुत बौछारें जारी रहेगी।

दरअसल मौसम विभाग ने कहा है झारखंड और पंजाब के ऊपर बनी चक्र भारतीय गहरे और मानसून ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। वहीं एक ट्रफ लाइन ग्वालियर से सतना की तरफ भी जा रही है। जिसके करण भोपाल, इंदौर और सतना में बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके कारण अभी 2 से 3 दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा। वहीं कुछ हिस्सों में बौछारें होती रहेंगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi