उपचुनाव से पहले पुलिस भर्ती का मुद्दा गरमाया, कमलनाथ ने सरकार को घेरा

पुलिस कमिश्नर सिस्टम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में उपचुनाव (by election) से पहले पुलिस भर्ती (police recruitment) का मुद्दा गरमा गया है प्रदेश के युवा बेरोजगार लंबे समय से पुलिस भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं, अब यह युवा आंदोलन की राह पर है। सोशल मीडिया पर #mppolicebhartido हैशटैग के साथ अपनी मांग रख रहे है। वही इस मामले में अब सियासत भी तेज हो गई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पुलिस भर्ती जल्द निकालने की मांग की है।

प्रदेश भर के युवा बेरोजगार सरकार के खिलाफ भोपाल में 4 सितंबर को रैली निकालने जा रहे हैं। रोजगार नहीं मिलने और सरकार द्वारा ज्यादा पदों पर वेकेंसी नहीं निकालने से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि उन्होंने अब आंदोलन की राह पकड़ ली जाए। 3 साल से कोई बड़ी वेकेंसी नहीं आई है। इसके चलते हजारों युवा बेरोजगार है। इस मामले में अब सियासत भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार को घेरते हुए पुलिस भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News