MP By-Election: केंद्रीय मंत्री का बड़ा दावा- BJP कुल 27 सीटों पर जीतेगी चुनाव

narendra-tomar-attack-on-congress-manifesto-

शिवपुरी, मोनू प्रधान। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में आगामी उपचुनाव(By-election) को लेकर बीजेपी ने अपनी कमान संभाल ली है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर(Union Minister Narendra Singh Tomar), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा(VD Sharma) और ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) को आगामी उपचुनाव के लिए मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि उपचुनाव को लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है किंतु बीजेपी(BJP) उससे पूर्व ही अपनी रणनीतियों के तहत जनता के बीच पहुंचने की कोशिश कर रही है। ऐसे भी शिवपुरी में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने दावा किया है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव में कुल 27 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

दरअसल शनिवार को तोमर ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की। वहीँ मीडिया के सवाल कि उपचुनाव में कितने सीटों पर बीजेपी की जीत संभव है, का जवाब देते हुए तोमर ने कहा कि भाजपा 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सभी सीटें जीतेगी। आगामी उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता तोमर ने सभी सीटें जीतने का दावा किया।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi