ओला-पाला से फसलें चौपट, मंत्रालय से बाहर नहीं निकली सरकार

crops-destroy-from-natural-calamity-government-has-not-come-out-of-the-ministry-

भोपाल। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है, लेकिन सरकार की ओर से किसी भी पीड़ित किसान तक अभी तक किसी भी तरह की मदद नहीं पहुंचाई है। न ही मुख्यमंत्री से लेकर एक मंत्री भी किसानों की बीच नहीं पहुंचा है। जबकि किसानों की कर्ज के कांग्रेस सरकार में लौटी थी, अब किसानों से पूरी तरह से दूरी बना ली है। जबकि पूर्व की भाजपा सरकार प्राकृतिक आपदा की स्थिति में गांव-गांव तक पहुंच जाती थी। खास बात यह है कि अभी तक प्रदेश के किसी भी किसान को न तो कर्जमाफी का लाभ मिला है और न ही प्राकृतिक आपदा में कोई राहत मिली है। 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले दिनों ओलावृष्टि से राज्य के एक दर्जन से ज्यादा जिलों के 440 से ज्यादा गांवों में फसलों को 35 फीसदी तक नुकसान पहुंचा। साथ ही प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी है, पाले की वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से अभी तक न तो कोई राहत कार्य शुरू किए हैं। किसी भी किसान को अभी तक कोई राहत नहीं पहुंचाई गई है। इधर राज्य सरकार किसानों की कर्जमाफी का ढिंढौरा पीट रही है। फिलहाल किसी से कर्जमाफी के लिए आवेदन बुलवाए जा रहे हैं, लेकिन माफी कब मिलेगी इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News