कैसे रखें मन-मस्तिष्क को शांत व एकाग्र, यह है उपाय

-How-to-keep-mind-calm-and-concentrate-on-the-brain

आज हम जिस समय व दौर में जी रहे हैं, वहां हमेशा एक भागादौड़ी, प्रतिस्पर्धा, मानसिक तनाव तथा हड़बड़ी रहती है। ऐसे में हम अक्सर महसूस करते हैं कि हमारा मन अशांत एवं दिमाग तनाव में रहता है। नतीजतन, हमारे अंदर झल्लाहट, चिढ़चिढ़ाहट, गुस्सा व अशांति घर कर लेती है। इसका सीधा असर हमारे और हमारे आसपास के लोगों पर पड़ता है। तो आज की आपाधापी भरे जीवन में आखिर हम ऐसा क्या करें कि स्वयं को शांत व स्थिर रख पाएं, आईये जानते हैं ऐसे ही कुछ उपाय।

ध्यान अथवा मेडिटेशन इसका मन मस्तिष्क को शांतत रखने में अत्यंत कारगर है। कुछ समय अपने दिमाग को स्थिर कर गहरी सांस लेने से दिमाग को भरपूर ऑक्सीजन मिलती है और फिजूल विचारों से मुक्ति भी। जरूरी नहीं कि इसके लिए किसी मेडिटेशन सेंटर ही जाया जाए, हम अपने घर या दफ्तर में भी जब समय मिले, कुछ देर के लिए ध्यान कर सकते हैं। मन और शरीर दोनों का एक साथ स्वस्थ रहना जरूरी है, इसीलिए ध्यान के साथ शरीर का व्यायाम भी किया जाना चाहिए। इसके लिए योग सर्वश्रेष्ठ है, योग के साथ सुबह कुछ देर मॉर्निं वॉक, दौड़ना व अन्य व्यायाम करने से शरीर को चुस्ती मिलेगी तथा दिनभर के लिए ऊर्जा भी प्राप्त होगी। जब शरीर स्वस्थ महसूस करेगा तो दिल दिमाग अपने आप प्रसन्न रहेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News