सिंधिया को सड़क पर उतरने को कहा था, खुद सड़क पर आ गए कमलनाथ: शिवराज

भिण्ड, गणेश भारद्वाज| ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने कमलनाथ से कहा था कि अगर उन्होंने ग्वालियर चम्बल की जनता से किये वायदे पूरे नहीं किए तो वह सड़कों पर उतरेंगे। जिस पर कमलनाथ का जवाब आया उतर जाओ सड़कों पर। लेकिन सिंधिया ने उनको ही सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh CHauhan) ने आज चंबल अंचल में उप चुनावी शंखनाद करते हुए मेहगांव में कही।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मेहगांव के मंडी प्रांगण में पहुंचकर लगभग 205 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सहित मंत्री व मेहगांव के पूर्व विधायक ओमप्रकाश सिंह भदौरिया व पूर्व विधायक राकेश शुक्ला, मुकेश सिंह चतुर्वेदी, नरेंद्र सिंह कुशवाह भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर, अशोक भरद्वाज केपी सिंह भदौरिया, रमेश दुवे, धीर सिंह भदौरिया, नगरपंचायत अध्यक्ष ममता सिंह भदौरिया, मंडी अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ जुटी कोराना की परवाह किए बिना, बिना सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क के ही लोग सभा में इकट्ठा हुए। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं शिवराज सिंह चौहान ने जमकर कमलनाथ और कांग्रेस पर हमला बोला।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News