दमोह में कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में सबसे अधिक 50 मरीज सामने आए

पूर्व सांसद

दमोह, गणेश अग्रवाल। जिले में गुरूवार को सबसे अधिक 50 पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें इसमें 31 पुरूष तथा 19 महिला मरीज शामिल हैं।

गुरूवार को आई रिपोर्ट में प्रकार वार्ड 10 पथरिया से 01, पुराना थाना दमोह से 03, तीनगुल्ली दमोह से 02, वैशाली नगर दमोह से 03, फुटेरा वार्ड नं. 04 से 03, जवाहर वार्ड हटा से 03, दमोह से 01, जटाशंकर दमोह से 01, पुराना तालाब दमोह से 01, असाटी वार्ड नं. 01 दमोह से 02, सुभाष वार्ड हटा से 01, वार्ड नं. 01 पटेरा से 01, रमाकबि वार्ड हटा से 02, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 03, बालाजी वार्ड हटा से 03, नारायण पुरा हटा से 01, सिविल वार्ड आदर्श के पीछे दमोह से 01, कटनी से 01, गार्डलाईन दमोह से 01, बजरिया वार्ड नं. 04 से 01, एलोरा कॉलोनी से 01, चनौआ दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 04 से 02, पटेरा से 01, लोकु दमोह से 01, कुम्हारी से 01, स्टेशन चौराहा दमोह से 01, सागर नाका दमोह से 01, हटा से 02, वार्ड 03 पथरिया से 01, वार्ड 1 पथरिया से 01, वार्ड नं. 04 फुटेरा से 01, ऑफीसर कॉलोनी से 01 मरीज शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।