शिव’राज’ में नहीं चली सिंधिया समर्थक मंत्री की ‘जिद’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) में पिछले कुछ दिनों से ‘अंडे’ (EGG) को लेकर सियासत गर्म है| कांग्रेस छोड़ भाजपा सरकार में दोबारा मंत्री बनी इमरती देवी (Imarti Devi) की आंगनबाड़ियों में अंडा परोसने की ‘जिद’ शिवराज सरकार में नहीं चली| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने साफ़ कर दिया कि मध्यप्रदेश में कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनबाड़ियों में अंडा नहीं दूध दिया जाएगा|

शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने की अंडा परोसने की इच्छा आज की नहीं, बल्कि कांग्रेस सरकार के समय से है, लेकिन तब भाजपा ने इसका खुलकर विरोध किया था| इसके बाद सत्ता बदली और इमरती देवी ने फिर कुपोषण दूर करने आंगनबाड़ी में बच्चों को अंडे दिए जाने की पूरी ताकत से पैरवी की| इस मामले में कांग्रेस के हमले पर मंत्री ने यह तक कहा था कि वो विरोध के बाद भी अपने फैसले पर बनी रहेंगी| हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि जिन बच्चों के परिवार में अंडे खाए जाते हैं उन्हीं को अंडे दिए जाएंगे, बाकी बच्चों को फल दिए जाएंगे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News