सरकारी स्कूल को बना दिया अवैध शराब का ठिकाना, आबकारी विभाग ने मारा छापा

जबलपुर, संदीप कुमार| अवैध शराब विक्रेताओं पर भले ही आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही करता रहा हो पर आरोपी आबकारी विभाग से हमेशा एक कदम आगे ही रहते है। आबकारी विभाग ने आज सरकारी स्कूल में रखी अवैध शराब बरामद की है आरोपियो ने पुलिस और आबकारी विभाग से बचने के लिए बंन्द सरकारी स्कूल को शराब रखने की गोदाम बना रखी थी।

शासकीय प्राथमिक स्कूल मे रखी थी हजारो लीटर कच्ची शराब
मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने जब घमापुर कुछ बलिया मोहल्ले में दबिश दी तो वहां पर शराब नहीं मिली पर थोड़ा और छानबीन करने के बाद जब आप कारी की टीम शासकीय प्राथमिक स्कूल के पास पहुंची तो वहां से कच्ची शराब की बदबू आ रही थी स्कूल के अंदर जब आबकारी विभाग की टीम बदबू आने के बाद पहुंची तो वहां पर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब रखी हुई थी बताया जा रहा है कि शराब कारोबारियों ने शराब छुपाने के लिए सरकारी बंद स्कूल का इस्तेमाल किया था


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News