मप्र में आईपीएस अधिकारियों के थोकबंद तबादले, कई जिलों के एसपी बदले

-Bulk-transfer-of-IPS-officers-in-MP-SP-of-many-districts-changed

भोपाल|  राज्य सरकार का पुलिस महकमे में नये सिरे से जमावट का क्रम लगातार जारी है। इस क्रम में शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के 33 और राज्य पुलिस सेवा के दो अफसरों के तबादले किये हैं। ताजा फरेबदल में दो रेंज् के उप पुलिस महानिरीक्षक बदल दिये गये हैं। वहीं 5 रेंज में नये उप पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किये गये हैं। इंदौर ग्रामीण डीआईजी के साथ ही एसएसपी इंदौर हरिनारायण चारी को भी हटा दिया गया है। उन्हें पीएचक्यू भेज दिया गया है। वहीं सुश्री रूचि वर्धन मिश्र को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर पदस्थ किया गया है। धर्मेन्द्र चौधरी को डीआईजी ग्रामीण इंदौर पदस्थ किया गया है। इसी तरह उज्जैन रेंज, खरगौन रेंज, बालाघाट रेंज और रतलाम रेज में भी नये डीआईजी तैनात किये गये हैं।

इधर राज्य सरकार ने 8 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदल दिये हैं। इनमें देवास, कटनी, होशंगाबाद, पूर्व इंदौर, दतिया, हरदा, नरसिंहपुर और आगर मालवा शामिल हैं। वहीं 9 जिलों में नये पुलिस अधीक्षक भी तैनात किये गये हैं। इनमें हटाये गये जिलों के साथ ही डिंडोरी भी शामिल हैं। इस तबादले की खास बात यह है कि जिलों से हटाने के बाद किसी भी एसपी को जिले की जिम्मेदारी नहीं दी गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News