Madhya Pradesh : 25 नवंबर से धान की खरीदी , तैयारियां शुरु, 15 अक्टूबर तक पंजीयन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh By-election) की सियासी सरगर्मियों के बीच किसानों के लिए एक राहत भरी खबर है। गेहूं खरीदी में देशभर में परचम लहराने के बाद अब प्रदेश की शिवराज सरकार ने धान की खरीदी (paddy purchase) की तैयारियां शुरु कर दी है। धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदी के लिए 25 नवंबर से खरीदी का सिलसिला शुरू किया जाएगा। वहीं पंजीयन का काम 15 अक्टूबर तक होगा।खास बात ये है कि राज्य सरकार द्वारा इस बार समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी  की जाएगी। पंजीयन कराने वाले किसान धान को समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर बेच सकेंगे।

दरअसल, गेहूं खरीद का रिकॉर्ड बनाकर पंजाब को भी पीछे छोड़ने के बाद अब सरकार धान की भी अब तक की सबसे बड़ी खरीद करने की तैयारी में जुटी है। सरकार ने इस साल 40 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य तय किया है।मध्यप्रदेश में 25 नवंबर से धान खरीदी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं पंजीयन का काम 15 अक्टूबर तक होगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कृषि, सहकारिता और खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानियों पर जोर दिया जाए। इस बार प्रदेश में 145 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोवनी की गई है। सोयाबीन के बाद धान का रकबा सर्वाधिक है, ऐसे में सरकार ने 40 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है, ताकी किसानों को बड़ी राहत मिल सके।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)