MP Weather Update : मध्यप्रदेश के इन जिलों में आज गरज चमक के साथ बारिश के आसार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी होने वाली है। मानसून की विदाई से पहले बढ़ रहे पारे से मौसम में उमस और गर्मी भरी हुई है हालांकि वही प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक कड़ी धूप के बीच कहीं कहीं बदल नजर आ सकते हैं। वही मौसम में उमस और गर्मी बनी रहेगी। हालांकि संभावित पूर्वानुमान की माने तो प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में गरज- चमक के साथ मौसम सुहावना बना रहेगा। इधर आईएमडी ने कहा कि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश भागों तथा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन में मानसून के लौटने की स्थिति बन रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi