प्रदेश का पहला मॉडल बना पंधाना जनपद के घाटीखास ग्राम पंचायत का स्वच्छता परिसर

खंडवा, सुशील विधानी। जिला अंतर्गत जनपद पंचायत पंधाना की ग्राम पंचायत घाटीखास का स्वच्छता परिसर प्रदेश का पहला सामुदायिक स्वच्छता परिसर मॉडल बनकर उभरा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर इस स्वच्छता परिसर में ना केवल ग्रामीणों ने स्वच्छता का संकल्प और शपथ ली, बल्कि यहां पर अधिकारियों सहित झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश भी दिया।

जिला खंडवा अंतर्गत गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत जिले के समस्त 7 जनपदों में 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। 9 सितंबर को पंधाना के घाटीखास ग्राम पंचायत में फ्लोर कारपेट किए गए सामुदायिक स्वच्छता परिसर को मॉडल के रूप में सराहा गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोशन सिंह ने बताया कि पंधाना की घाटीखास ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर न केवल लगभग 3000 आबादी वाले ग्रामीणों के लिए सुलभ शौचालय के रूप में स्थापित हुआ है, बल्कि इसी मार्ग से धार्मिक स्थलों तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।