इंदौर: बढ़ता हुआ कोरोना की ग्राफ, मिले 454 पॉजिटिव, 26 हजार पार पहुंचा आंकड़ा

corona

इंदौर, आकाश धोलपुरे। अदृश्य वायरस(virus) का कहर बीते एक माह से दुगुनी रफ्तार से बढ़ गया है। ये ही वजह है कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर(indore) में कोरोना(corona) पॉजिटिव(positive) की कुल संख्या 26 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। वही खतरनाक वायरस की चपेट में आने के बाद कुल 597 लोग अब तक अपनी जान गंवा बैठे है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के हिसाब से रविवार को कुल 454 नए संक्रमित सामने आए है। कोरोना ने अब कनाड़िया गांव, फाकरी कालोनी और पूर्वी हॉस्पिटल सहित 3 नए स्थानों पर अपने पैर पसारे है। इधर, रविवार को कोरोना के अधिकतर पॉजिटिव केस शहर के नंदानगर, स्कीम नम्बर 74, 114 विजय नगर, रविदास नगर, सुखलिया, न्याय नगर, गौरी नगर, वीणा नगर में सामने आए है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi