आरक्षित टिकट: त्योहारों के मौसम से पहले रेलवे की यात्रियों को बड़ी राहत

indian railways new Guideline

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भारत में एक बार फिर से त्योहारों(festive season) का सिलसिला शुरू होने वाला है। जिसको देखते हुए रेलवे(Railway) ने एक बार फिर से यात्री को बड़ी राहत दी है। रेलवे की माने तो अब ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले तक यात्रियों को तत्काल काउंटर से आरक्षित टिकट(Ticket Reservation) दिया जाएगा। रेलवे ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि पहले रेलवे(railway) का आरक्षण चार्ट(reservation chart) ट्रेन रवाना होने से 4 घंटे पहले बनाए जाते थे। जिसे घटाकर 2 घंटे कर दिया गया था किंतु अब आरक्षण चार्ट ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले बनाई जाएगी।

रेलवे(Railway) की माने तो कोरोना काल की वजह से आरक्षण चार्ट(reservation chart) अपने तय समय से 4 घंटे पहले बन रहा था। इसके साथ ही टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट व्यवस्था भी बंद कर दी गई थी। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन का कहना है कि दूसरा आरक्षण चार्ट ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले बनेगी।यात्री तत्काल टिकट की जानकारी लेते हुए तत्काल आरक्षण का लाभ ले सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi